मेरठ, मई 7 -- मेरठ/सरधना। मासूम बच्चों को पाकिस्तान भेजने के बाद उनकी याद में सरधना की सना रातभर रोती रही। अटारी बार्डर पर बच्चों को छोड़ने के बाद वह सरधना तक रोते हुए पहुंची। बच्चों से बिछड़ने के बाद सना गुमसुम है। वह वीडियो कॉल पर बच्चों से बात करती है और फिर रोने लगती है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के कारण सरधना की सना ने पाकिस्तानी नागरिकता वाले दो मासूम बच्चों को बार्डर पर अपने पति को सौंप दिया। सना को अपने दो बच्चों को पाकिस्तान भेजना पड़ा। बच्चों से बिछड़ने के बाद से सना की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। वो गुमसुम है और बच्चों को लेकर चिंता में डूबी हुई है। परिजन उसे संभाल रहे हैं और उसे बच्चों के पास भेजने की दुआएं कर रहे हैं। बार्डर पर बच्चों को सौंपने के बाद तड़के ही सना परिजनों ...