मेरठ, जनवरी 31 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। टीपीनगर में बागपत रोड पर टायरों के गोदाम पर बुधवार देर रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। गोदाम के पीछे की ओर बेसमेंट का ताला तोड़ बदमाश अंदर घुस आए और करीब 10 लाख के टायर, 1.85 लाख रुपये और अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह चोरी का पता लगा। टीपीनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस आसपास कैमरों की जांच में लगी है। बागपत रोड पर ऋषिनगर निवासी मनोज कुमार की एनएच-58 के पास एमएस ट्रेडिंग कंपनी नाम से टायरों की दुकान और गोदाम है। बुधवार रात करीब 8 बजे शोरूम को बंद कर दिया गया। देर रात चोरों ने टायरों के गोदाम को निशाना बनाया। चोरों ने पीछे बने बेसमेंट का ताला तोड़ डाला और अंदर पहुंच गए। चोरों ने गोदाम से लग्जरी गाड़ियों जैसे थार, स्कार्पियो, महेंद्र एक्सयूवी और अन्य महंगी गाड़ियों के...