मेरठ, मार्च 8 -- वैश्विक जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत खाद्य, मृदा एवं जल प्रणालियों के रुपांतरण पर भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रणाली सम्मेलन शुरु हुआ। शुभारंभ भारत सरकार कृषि मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व कृषि शिक्षा व अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने कहा कि बदलती जलवायु परिस्थितियां विश्व की कृषि के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभरी हैं। सम्मेलन में आठ देशों के 400 से अधिक वैज्ञानिक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, छात्र, कृषि व्यवसायी, किसान भाग ले रहे हैं। चार तकनीकी सत्र में जुडे 50 से अधिक वैज्ञनिक सम्मेलन के चार तकनीकी सत्रों को देश भर के 50 से अधिक वैज्ञानिकों ने संबोधित किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. अशोक दलवाई ने बताया कि कृषि की नवीन तकनीकों...