मेरठ, अगस्त 19 -- मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में सोमवार से पहले शैक्षणिक सत्र के लिए बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स(बीपीईएस) कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। इसके तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड पर शारीरिक एवं वैज्ञानिक परीक्षणों की शृंखला आयोजित की गई। पहले दिन पांच बैच में 65 अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं वैज्ञानिक परीक्षण के लिए बुलाया। आधुनिक उपकरणों के साथ प्रसिद्ध निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा की टीम ने अभ्यर्थियों का परीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे से अभ्यर्थियों के दौड़ने-भागने की प्रक्रिया के बीच यह परीक्षण हुआ। सोमवार को चौधरी चरण सिंह विवि के खेल मैदान पर पहले दिन मेरठ जिले के अभ्यर्थियों ने 50 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और मेडिसिन बॉल थ्रो जैसी शारीरिक परीक्षाओं में भाग लिया। अभ...