मेरठ, जून 13 -- मेडिकल अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में गुरुवार को हुई कोरोना सैंपल की जांच में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या छह पहुंच गई है। तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्होंने कोरोना को एक सप्ताह में हराने में सफलता प्राप्त की है। अब तक जिले में कोरोना के 11 मरीज मिल चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पल्लवपुरम निवासी 39 वर्षीय युवक मेडिकल अस्पताल में बुखार का इलाज कराने आया था। चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर कोरोना जांच कराई तो गुरुवार को आई रिपोर्ट में मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है। मरीज की कहीं बाहर जाने की कोई हिस्ट्री नहीं मिली है। लक्षण मिलें तो तुरंत कराएं कोरोना जांच बुखार, खासी, जुकाम, शरीर में दर्द, स्वाद और गंध का महसूस नहीं होना जैसे लक्षण मिलने पर चिक...