मेरठ, दिसम्बर 9 -- मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष ऑब्जर्वर और केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव निखिल गजराज ने कहा है कि विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) में किसी पात्र मतदाता का नाम न कटे। किसी अपात्र का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए। उन्होंने 2003 के वोटर लिस्ट से मैपिंग कार्य को दुरुस्त करने पर जोर दिया। गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में मैपिंग कार्य कम होने पर सत्यापन का निर्देश दिया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निखिल गजराज को मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ मंडल का विशेष ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। उन्होंने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मेरठ मंडल के सभी छह जिलों के डीएम, एडीएम के साथ एसआईआर कार्य की समीक्षा की। मेरठ को छोड़कर अन्य पांच जिलों के डीएम, एडीएम वीडियोकांफ्रेंसिंग से जुड़े...