मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर रेगुलर-प्राइवेट के वार्षिक परीक्षा फॉर्म अब 28 फरवरी तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने 15 फरवरी की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए इसे 28 फरवरी कर दिया है। शनिवार तक विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। कॉलेजों को तीन मार्च तक भरे गए सभी परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे। पांच मार्च तक फॉर्म कैंपस स्थित परीक्षा विभाग में जमा किए जा सकेंगे। विवि के अनुसार वार्षिक परीक्षा फॉर्म के लिए यह अंतिम मौका है। इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी। बीएड के परीक्षा फॉर्म अभी लाइव नहीं विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षा फॉर्म अभी ऑनलाइन नहीं हो सके हैं। पूर्व में सीसीएसयू ने 10 फ...