मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ। स्मार्ट मीटर से संबंधित बिजली समस्याओं के समाधान को उपखंड अधिकारियों को क्षेत्रवार अधिकार दे दिया गया है। यदि स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्या है तो स्मार्ट मीटर हेल्पलाइन नंबर 9193330277 पर भी कॉल कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल-द्वितीय महेश कुमार ने बताया शहर में चार उपखंड अधिकारियों को स्मार्ट मीटर की बिजली चालू करने के लिए अधिकार दिया है। एसडीओ को भी उपभोक्ता कॉल कर सकते हैं। घंटाघर, सिविल लाइन, जागृति विहार, शास्त्रीनगर मेडिकल क्षेत्र के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 9193301205 पर, लिसाड़ी गेट, हापुड़ रोड, जाकिर कॉलोनी इलाकों के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 9193301206 पर कॉल कर समस्या बताएंगे तो एसडीओ तुरंत समाधान करेंगे। कंकरखेड़ा, गंगानगर, पल्लवपुरम, मोदीपुरम क्षेत्र के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 9193301147, माधवपुरम, मलियान...