मेरठ, अक्टूबर 10 -- मेरठ के एसएसपी डा.विपिन ताडा ने जिले के तीन थानों के थानेदारों को बदल दिया है। देर रात जारी आदेश के तहत साइबर थाना प्रभारी प्रताप सिंह को किठौर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जानी थाने के प्रभारी महेश राठौर को साइबर क्राइम का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह सरधना थाने के निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को जानी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से ये तबादले किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...