मेरठ, अक्टूबर 11 -- मेरठ के एसएसपी डा.विपिन ताडा ने शुक्रवार की रात दो और थानेदारों को बदल दिया। इससे पूर्व भी तीन थानेदारों को बदला गया था। शुक्रवार देर रात जारी आदेश के तहत एसएसपी डा.विपिन ताडा ने दो थानेदारों की पोस्टिंग की। इंस्पेक्टर दिनेश प्रताप को थाना सरधना का नया प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी के पेशकार ब्रहम कुमार त्रिपाठी को थाना फलावदा का नया प्रभारी बनाया गया है। कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती के तौर पर एसएसपी की ओर से लगातार थानेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...