गया, जुलाई 22 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव में सोमवार रात खंती और लाठी से लैस पांच हमलावरों ने एक परिवार पर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए गया जी रेफर किया गया है। पीड़ित की पत्नी शोभा कुमारी और भाई सचिन भी हमले में घायल हुए हैं। राजेश के मुताबिक हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की और जेवर भी लूट लिए। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...