गुड़गांव, अप्रैल 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-83 स्थित वाटिका सिटी में के ब्लॉक आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल ने मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करवाने का आग्रह किया। आरडब्ल्यूए प्रधान ओमवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने मांग रखी है कि उनके ब्लॉक में मंदिर का निर्माण करवाया जाए। श्मशान घाट के लिए आसपास लगते सेक्टर में जमीन चिन्हित की जाए। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आसपास लगती रिहायशी सोसाइटियों का टोल शुल्क माफ करवाया जाए। के ब्लॉक से लेकर आइरिस एवेन्यू रोड का निर्माण करवाया जाए। आवारा पशुओं से निजात दिलवाई जाए। प्रॉपर्टी आईडी में लग रहे कूड़ा संग्रहण शुल्क को हटवाया जाए। कब्जा प्रमाण पत्र दिलवाया जाए। हरित क्षेत्र को विकसित करवाया जाए। 33केवीए का बिजली घर तैयार करवाया...