अल्मोड़ा, जून 25 -- विवेकानंद पुरी वार्ड की पार्षद कमला किरौला व अन्य लोगों ने बुधवार को मेयर से मुलाकात की। उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि नगर तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। सभी वार्डों में काफी अधिक झाड़ियां व घास उगई हुई है। उन्होंने झाड़ आदि काटने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, गैस की गाड़ी स्टेडियम गेट के पास लाने आदि की मांग की। यहां विनय किरौला, गजेंद्र सिंह, सुजीत टम्टा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...