देहरादून, मई 1 -- नगर निगम कर्मचारी महासंघ एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। उन्होंने मयेर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं के समाधान की मांग की है। मेयर ने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, अमरूदीन, सुनील शर्मा, आलोक कुमार, राजेश, धीरज भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...