काशीपुर, सितम्बर 11 -- काशीपुर। वार्ड नंबर 40 संजय नगर के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा। गुंरुवार को मानपुर रोड स्थित संजय नगर कॉलोनी के लोगों ने कहा कि उनकी गली में गहरे-गहरे गड्ढे होने से क्षेत्रवासियों को आने-जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर बारिश के दौरान जलभराव होने से स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी होती है। वहीं सड़क के गड्ढों में जलभराव होने से सांप, कीड़े व मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। यहां सूरज कुमार एडवोकेट, विकास, अशोक कुमार, बिंटू कुमार, दीपक सिंह नेगी, दमयंती देवी, भूमि नेगी, राजेंद्र रावत, अशोक कश्यप व संतोष सिंह, राहुल पाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...