हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी। जजी कोर्ट के पास खराब हुई सड़क को ठीक करने की मांग स्थानीय लोगों ने मेयर से की है। इसके लिए सौंपे ज्ञापन में कहा कि लंबे समय से बारह मीटर लंबी सड़क खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नालियां टूटने से बारिश के दौरान जलभराव हो रहा है। जिससे लोगों के लिए आवागमन करना मुश्किल बना हुआ है। इसके समाधान के लिए सड़क में सीसी किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर सीएम पांडे, प्रदीप बिष्ट, नीरज सिंह, मोहन सिंह, मनोज फुलारा, सुरेश चंद्र सनवाल मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...