प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांगजन कल्याण विभाग व श्रीकामता प्रसाद सेवार्थ ट्रस्ट की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का आखिरी दिन सांसद फूलपुर प्रवीण कुमार पटेल व मेयर गणेश केसरवानी अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों के तैयार किए गए उत्पादों को देखा और 10 एमआर किट दिव्यांग बच्चों को वितरित किया। प्रदर्शनी में प्रथम विजेता आंगनवाड़ी केंद्र, महिला कल्याण विभाग को गोद भराई, आर्ट गैलरी में जगदगुरू रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मूक-बधिर विद्यालय, प्रयागराज को चुना गया। इसके अतिरिक्त दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी में लगे सभी कार्मिकों को सराहनीय काम के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...