कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत इस योजना की जानकारी देने को लेकर नगर निगम परिसर से प्रचार वाहन को रवाना किया गया l मेयर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान और नगर आयुक्त संतोष कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l नगर आयुक्त ने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम की जानकारी देने तथा इस योजना का लाभ लेने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा l मेयर ने कहा कि योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि दी जाएगी l काम को देखते हुए दो लाख तक की सहायता राशि महिलाओं को दी जाएगी l इस योजना के तहत महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी l इस अवसर पर एसएचजी की सभी महिलाएं, नगर मिशन प्रबन्धक अजीत कुमार, सभी सीआरपी व निगम...