काशीपुर, दिसम्बर 6 -- काशीपुर। शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए महापौर दीपक बाली ने चार शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया। शनिवार को उद्घाटन अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित यह पहल शहरवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं और अब काशीपुर शहर के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...