काशीपुर, जून 12 -- काशीपुर संवाददाता। दुकान के गेट के सामने कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवारों ने मेयर दीपक बाली के भतीजे का अपहरण कर लिया। आरोपी मारपीट करने के बाद उसे डिग्री कॉलेज के सामने फेंक गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टांडा उज्जैन निवासी नगर निगम मेयर दीपक बाली के भतीजे हर्षित बाली ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित उसकी दुकान के आगे एक कार आकर रुकी। दुकान के गेट के सामने से कार हटाने को कहने पर उसमें सवार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुप्रेम बाहर निकला। उसने अभद्रता शुरू कर दी। मना करने पर गुरुप्रेम ने फोन करके तीन अन्य व्यक्तियों को बुला लिया। आरोपी काले रंग की स्कार्पियो से आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आर...