गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने शुक्रवार को गांव नैनवाल में आपकी मेयर, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने इनके समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीएमसी अपूर्व चौधरी, एसडीओ अमन राठी आदि मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानना और उनका त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि पुराने दिन लद गए जब शिकायतों के कागज फाइलों में दबकर रह जाते थे। अब अधिकारी स्वयं गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन पर तय समय पर कार्रवाई अमल में लाएंगे। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों की मांगों को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा। इसमें पेयजल, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को रखा। ग्...