हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- नगर निगम की मेयर किरन जैसल ने बुधवार को सुभाष घाट, मोतीबाजार, कुशा घाट, बड़ा बाजार सहित कई प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाजारों की साफ-सफाई, जलभराव और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय व्यापारियों ने मेयर को बाजारों में नियमित सफाई न होने, कूड़ा निस्तारण और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। मेयर ने इस दौरान नगर निगम द्वारा निर्मित जानवी मार्केट का भी जायजा लिया। व्यापारियों ने बताया कि मार्केट की स्थिति काफी खराब है, जिससे उन्हें व्यापार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मेयर ने जानवी मार्केट की सभी खामियों को तत्काल दूर करने और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता राजीव पाराशर,...