रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर। मेयर विकास शर्मा ने वार्ड संख्या 38, आवास विकास में सद्भावना वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं सुनीं और शहर के समग्र विकास को लेकर सुझाव लिए। इस दौरान मेयर ने नालियों की सफाई का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क के सौंदर्यीकरण, पार्क की पटरियों, पौधों की सिंचाई व्यवस्था, मुख्य गेट की मरम्मत एवं दोनों ओर 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण की मांग रखी गई। सोसाइटी की ओर से महापौर को ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर उन्होंने शीघ्र टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि नगर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। बैठक के दौरान पार्षद राजेश जग्गा ने वार्ड से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और नगर निगम से स...