प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए नगर निगम प्रयागराज ने शहर के सभी वार्डों में पेयजल पाइपलाइन का विस्तार किया है, जिससे 95 फीसदी से अधिक आबादी को अब स्वच्छ और निर्बाध पेयजल मिल रहा है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य बनाया गया है और सरकारी भवनों से लेकर निजी आवासों तक इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया है। यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित ऑल इंडिया मेयर्स और आरडब्ल्यूए समिट में कहीं। कार्यक्रम में देशभर के मेयर आए थे। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शहरों के महापौरों और विशेषज्ञों ने प्रयागराज के प्रयासों को सराहनीय बताया और कई ने अपने-अपने शहरों में इस मॉडल को अपनाने की इच्छा व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...