मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के महापौर निर्मला साहू ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में नेपाल के सांसदों का स्वागत अभिनंदन किया। ये नेपाली सांसद अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद नेपाल वापस हो रहे थे। इसी क्रम में वह मेयर के यहां पहुंचे थे। उनके साथ नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री सह जनकपुर नेपाल के सांसद अनिता साह, मधेश प्रदेश सांसद राजविराज किरण साह, सांसद सप्तरी शंभू साह, संघीय सांसद प्रतिनिधि संजय साह शामिल थे। 'प्रयास एक सोच भुजा क्लब' के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठन बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने सांसद को अंग वस्त्र एवं बाबा गरीबनाथ का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। नेपाल के संघीय सांसद अनिता साह ने कहा कि भारत और नेपाल ...