हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार। मेयर किरन जैसल ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर नालों की सफाई के विषय पर चर्चा की। मेयर ने अधिकारियों को मानसून से पहले नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए किसी तरह की मदद की जरूररत हो तो बताएं, इसकी व्यवस्था की जाएगी लेकिन सफाई समय से पूरी कराएं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद, उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत, संजय शर्मा, संजय शर्मा, विकास चौधरी, अर्जुन चौधरी, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...