लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम में शामिल सभी गांव का संपत्ति रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया है। संपत्ति रजिस्टर में उन सभी जमीनों का पूरा विवरण होगा जो सरकारी हैं। प्रत्येक जमीन का गाटा वार विवरण दर्ज होगा। कितनी जमीन खाली हैं और कितने पर कब्जा है, किसने कब्जा किया है उनका नाम, पता भी रजिस्टर में दर्ज होगा। मंगलवार को संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने इसका निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी जमीन खाली कराई जाएगी उसकी बाउंड्रीवाल कराई जाएगी। महापौर अपनी निधि से जमीनों को सुरक्षित कराने के लिए बजट देंगी। महापौर ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध 20 से अधिक एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। 160 अभियानों में कुल 86.432 हेक्टेयर शासकीय भूमियों पर पाए गए अवैध कब्जों को अतिक्रमण मुक्त ...