रुद्रपुर, अक्टूबर 25 -- - नगर निगम टीम के साथ चलाया स्वच्छता अभियान रुद्रपुर। प्रकृति और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम पूरी तैयारी में जुटा है। मेयर विकास शर्मा ने नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम के साथ शहर के प्रमुख छठ घाटों फुलसुंगा, फुलसुंगी, कल्याणी नदी और जगतपुरा सहित कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा प्रबंध को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया। मेयर विकास शर्मा ने स्वयं नगर निगम टीम और पूर्वांचल समाज के सदस्यों के साथ घाटों पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व क...