रुद्रपुर, मई 31 -- काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने महाराणा प्रताप चौक पर महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट का शनिवार को लोकार्पण किया। उनके साथ एसडीएम एवं नगर निगम के उपनगर आयुक्त अभय प्रताप सिंह भी रहे। इस दौरान महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से पर्यटन योजना से बने इस पिंक टॉयलेट से महिलाओं को काफी मदद मिलेगी और जीजीआईसी की जो हमारी बेटियां हैं उन्हें भी काफी लाभ होगाl इस टॉयलेट का एक गेट जी जीआई सी के अंदर से भी खुलता है। इस टायलेट में एक बात यह खास है कि यहां पर एक कमरा भी है जिसमें जरूरत पड़ने पर महिलाएं बैठ भी सकती है और अपने बच्चों को फीडिंग भी करा सकती हैं। यह टॉयलेट हाल ही में नगर निगम के सुपुर्द हुआ है और 22 लाख रुपए की लागत से बने इस टॉयलेट का रखरखाव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। यहां प...