रुद्रपुर, जून 25 -- रुद्रपुर। मंगलवार को मेयर विकास शर्मा ने वार्ड 38 के पार्कों का निरीक्षण कर बुजुर्गों व बच्चों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि गांधी पार्क से पार्कों के सौंदर्यीकरण की शुरुआत होगी, जहां आधुनिक सुविधाएं, वॉकिंग ट्रैक, योगा जोन और हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। अन्य वार्डों के पार्कों में भी चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे। पार्षद राजेश जग्गा ने मूलभूत सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...