समस्तीपुर, मार्च 7 -- समस्तीपुर। नगर निगम की मेयर अनिता राम ने वार्ड 41 में विभिन्न सड़क व नाला आदि निर्माण योजनाओं के कार्यों का बुधवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे। राम सेवक राय के घर से जगदीश राय के घर होते हुए बड़ी जमुआरी नदी तक नाला सह ढक्कन निर्माण कार्य, रंजीत साह के घर से देवक सहनी के घर की और पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण कार्य, आनन्द लाल महती के घर से लेकर बोरिंग के पास तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, धीरज कुमार शर्मा, रंजीत कुमार दास, रूबी कुमारी, अनिता देवी, संवेदक सुनील कुमार शोले, संतोष कुमार, संदीप सरकार, पूर्व सरपंच मो. अफजल खान, मो. शाहनवाज हसीब, नीरज कुमार, मो. गुफरान,...