मेरठ, दिसम्बर 13 -- शुक्रवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने बराल परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चारा काटने की मशीन ठीक नहीं पाई गई। इस पर मेयर ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही मेयर ने नगर निगम अधिकारियों को गोशाला की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि कान्हा गोशाला का शीत ऋतु को लेकर गोवंशों के रखरखाव की व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण में गोशाला की दीवार पर पेंटिग के निर्देश दिए। निरीक्षण में चारा काटने के मशीन की स्थिति ठीक नहीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ प्रभारी (गोशाला) को अविलम्ब दो नयी चारा काटने की मशीन, एक जनरेटर खरीद करने के निर्देश दिए। साथ ही गोवशों के टीनशेड की रंगाई पुताई और टीनशेड को चारों ओर से तीरपाल से ढकने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दशा में गोवंश...