प्रयागराज, जुलाई 21 -- श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने कमेटी की कथा रामराज्य की के कलाकारों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर मेयर को भी सम्मानित किया। साथ ही कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक ने आगामी आयोजनों की रुपरेखा तय की। इस मौके पर महामंत्री विजय सिंह, मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्त सौरभ, धर्मेंद्र कुमार भइया, राजीव गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...