रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- काशीपुर l मेयर दीपक बाली द्वारा नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के लिए गए संकल्प के तहत मंगलवार को एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली नो और सडकों का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में कोई भी सड़क ऐसी नहीं बचेगी जो नई न बनी हो। कुल मिलाकर पुरा क्षेत्र गड्ढा मुक्त होगा। उन्होंने यह संकल्प चुनाव के दौरान ही ले लिया था। शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान अपने बीच पहुंचे मेयर का वार्ड वासियों द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया l मेयर बाली ने वार्ड नंबर 6 हेमपुर इस्माइल में भगवान दास के मकान से राजेंद्र के मकान तक, मित्रपाल के मकान से जागन के मकान तक, पंचम सिंह नेगी के मकान से के शव के मकान को लेते हुए राजवीर के मकान तक, मंगल बाजार में बूटा सिंह के मकान से मदन सिंह नेगी के मकान तक, हिम्मतपुर...