हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- हल्द्वानी। नगर निगम के विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व करने के लिए शुक्रवार को मेयर गजराज सिंह खुद मैदान मे उतरे। कालाढूंगी रोड मे ब्लॉक मुख्यालय के पास सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों को हौसला बढ़ाने के लिए मेयर ने झाडू पकड़ कर सफाई करी। इस मौके पर कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। बताया कि मानसून से पहले जलभराव के समाधान के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, भाजपा जिला महामंत्री नवीन भट्ट, पार्षद मनोज भट्ट, मनोज जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...