बोकारो, जनवरी 16 -- मेयर का चुनाव लड़ेंगे हाजी मकसूद चंद्रपुरा। सुल्ताननगर चास निवासी हाजी मकसूद आलम चास नगर निगम से मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। मकसूद ने यहां बताया कि चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है। मैंने समाज के लिए जो सेवा की है और उसी को लेकर चुनाव में उतरूंगा। एक सफल व्यवसायी के रूप में चास-बोकारो में पहचान बनाने वाले मकसूद ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जनता का प्यार मिलेगा और वे मुझे सेवा का मौका देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...