गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा शनिवार को शहरभर में स्वच्छता (श्रमदान) महा अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-4/7 चौक पर आयोजित किया गया, जहां गुरुग्राम की महापौर (मेयर) राजरानी मल्होत्रा और निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं झाड़ू थामकर श्रमदान किया और शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, निगम पार्षद दलीप साहनी व विजय परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा और प्रशांत भारद्वाज सहित निगम के कई अधिकारियों ने भी स्वच्छता सैनिकों के साथ मिलकर...