बरेली, सितम्बर 18 -- बरेली। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने बुधवार को एक प्रेरक पहल की। शहर को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ मेयर और नगर आयुक्त खुद सड़क पर उतरे और सफाई अभियान में हिस्सा लिया। हाथों में झाड़ू, फावड़ा और प्लास्टिक की थैली लिए उन्होंने चौपला से पटेल चौक तक प्लॉग रन करते हुए रास्ते में पड़े कचरे को उठाया। पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि इस आयोजन में शहर के स्कूल-कॉलेजों के छात्र, सफाई मित्र, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। सबने मिलकर न सिर्फ सफाई की बल्कि लोगों को जागरूक भी किया कि स्वच्छता सिर्फ निगम की जिम्मेदारी नहीं, हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। छात्रों ने इस दौरान स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर रैली भी निकाली, जिन पर लिखा था गंदगी हटाओ, देश बचाओ, मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी और स्वच्छता में...