मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने लगातार दूसरे दिन भी कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। कांवड़ मार्ग एवं जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए नगर निगम की ओर से की गई व्यवस्थाओं का कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा आदि ने रविवार को कंकरखेड़ा बाईपास से रोहटा रोड बाईपास, खड़ौली मोड़, बागपत रोड, डीएन चौराहा, ईदगाह रोड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार, मुख्य अभियंता और अन्य नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...