लखनऊ, अक्टूबर 31 -- स्तन के आकार व गांठ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह स्तन कैंसर के लक्षण भी हो सकता है। समय पर पहचान और इलाज से बीमारी काबू में आ सकती है। मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो सकता है। मैमोग्राफी जांच से स्तन कैंसर की सटीक पहचान मुमकिन है। यह बातें कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कही। वह गुरुवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान प्रेक्षागृह में स्तन कैंसर पर सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि संस्थान में स्तन कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी समेत दूसरी आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध है। ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी व दवाओं से इलाज की सुविधा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्तन कैंसर की चपेट में ज्यादा आ रही हैं। डॉक्टर की सलाह पर पूरा इलाज कराने की जरूरत है। बीमारी को शुरुआती अवस्थ...