मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- मेपल्स अकादमी में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लघु नाटिका और नृत्य पेश किए। इस दौरान कृष्ण की झांकी भी सजाई गई, जिसने सभी को आकर्षित किया। विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया और उन्हें भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन सिंघल एवं श्रीमती सोनम सिंघल ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने बच्चों में भगवान कृष्ण के प्रति श्रद्धा और प्रेम को बढ़ावा दिया। मेपल्स अकादमी परिवार सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

हिंदी हिन्द...