मुजफ्फर नगर, मई 16 -- कस्बे की मेपल्स एकेडमी में किंडर गार्डन विभाग के बच्चों की तरबूज पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक कर उन्हें गर्मियों में तरबूज के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। मेपल्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कैटवॉक किया और विभिन्न प्रकार की कविताएं प्रस्तुत की। जिससे कार्यक्रम और भी रंगीन और यादगार बन गया। कार्यक्रम में बच्चों को खेल और मनोरंजन प्रदान किया। साथ ही उन्हें स्वस्थ आहार के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधक राजीव गर्ग, प्रधानाचार्य डा. गरिमा वर्मा व उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...