प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- कोहड़ौर, हिन्दुस्तान संवाद। गड़वारा मिनी ट्रांसमिशन की ओर नगर पंचायत के खंडौली उपकेंद्र को जाने वाली मेन लाइन की आपूर्ति बाधित होने के चलते नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड सहित 15 गांव अंधेरे में डूब गए हैं। 33 केवीए की मेन लाइन का फॉल्ट खोजने में उपकेंद्र के जेई सहित कर्मचारी मंगलवार शाम तक नाकाम साबित हुए। एक्सईएन से शिकायत के बाद देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल करने का भरोसा लोगों को दिया गया। नगर पंचायत कोहंडौर के 13 वार्ड व कटारी, अतरसड,पुरे क्षमा, शाहपुर, कन्धारपुर, मालक, सराय शंकर, उसका, मदुरा रानीगंज, लौली, शिवपुर, नरहरपुर सहित 15 गांव मंगलवार की सुबह 7 बजे से बिजली गुल हुई। शाम सात बजे तक मेन लाइन का फॉल्ट खोजने में जेई, लाइनमैन का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सभासद शम्भू यादव,सभासद अजीम उल्ला, राम किशोर लखीपुर वार्ड...