लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गर्मी का पारा चढ़ते ही जिले की बिजली सप्लाई बेपटरी हो रही है। गांव तो छोड़िए शहरी क्षेत्र में लगातार चार से पांच घंटे बिजली गुल हो जा रही है। रविवार रात शहर में मेन सप्लाई लाइन में खराबी आने से शाम से गुल हुई बिजली आधी रात को मिल सकी। इसके चलते शहर भर में अंधेरा पसरा रहा। वहीं उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल होते रहे। शहर में बिजली सप्लाई को आने वाली मेन सप्लाई लाइन में रविवार शाम सात बजे खराबी आ गयी। इससे शहर के नयी बस्ती, छाउछ, गढ़ी और कलक्ट्रेट पावर हाउस से जुड़े सभी इलाको में अंधेरा हो गया। बिजली महकमे को सप्लाई बहाल कराने में रात के साढ़े 11 बज गए। मेन लाइन में खराबी होने के दौरान बिजली अधिकारियों ने दो घंटे में सहीकर सप्लाई बहाल होने का अश्वासन दिया। इसके बाद भी सप्लाई बहाल होने में रात के साढ़े 11 बज गये।

हिंदी हिन्द...