मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- मुरलीगंज निज प्रतिनिधिमुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इस रोड में भेलाही से कोल्हायपट्टी रजनी तक सड़क के दोनों तरफ पुआल जमा कर सड़क का अतिक्रमण किए जाने से सड़क की चौड़ाई 30 फीट से घटकर मात्र 10 फीट रह गयी है। ऐसे में एसएच से गुजरने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। मालूम हो कि सड़क किनारे बसे लोग अनाज सुखाने, धान तैयार करने, पुआल रखने के लिए मुख्य सड़क को ही खलिहान बना रखा है। ऐसे में भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों को आवागमन के दौरान साइड लेने में चालकों को काफी परेशानी होती है। कभी कभी तो दोनों तरफ से बड़े वाहनों के आने पर साइड लेना मुश्किल हो जाता है। सबसे अधिक खतरा रात के समय घना कोहरा के दौरान बना रहता है। कुछ लोग आधे से अधिक सड़क पर पुआल रखने से परहेज...