फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मऊदरवाजा थाने के शमशेरखानी मोहल्ले में मेन गेट का ताला तोड़कर घर से हजारों रुपये की चोरी कर ली गयी। परिजन मदार साहब के मेले में ग थे। इसी बीच वारदात को अंजाम दिया गया। मऊदरवाजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गयी है। इस घटना से मोहल्ले में दहशत है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढाने की मांग की है। अमेठी जदीद गांव के शहरोज दो माह से शमशेरखानी मोहल्ले में जीशान के मकान में अपने परिवार के साथ किराये पर रह रहे हैं। 9 नवंबर को पति पत्नी, बच्चे मदार साहब के मेले में गए थे और शहरोज अपनी ससुराल में सोया था। घर में ताला पड़ा था। रात में चोर किसी समय मेन गेट का ताला तोड़कर उनके कमरे और मकान मालिक के कमरे में आ गए और अलमारी केभी ताले तोड़ दिया। उसमें रखे 55 हजार रुपये और तीन लाख के जेवर चुरा ...