आगरा, अप्रैल 20 -- -जेईई मेन में सफल हुए छात्रों को मिलेगा मौका -एडवांस के लिए 23 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जेईई-मेन में सफल् हुए छात्रों को एडवांस में जाने का मौका मिलेगा। जेईई-एडवांस में आवेदन के लिए प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र दो मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी। बता दें कि जेईई-मेन के दूसरे चरण का परिणाम शनिवार को जारी हुआ था। परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने सफलता प्राप्त की। एक ओर जहां जेईई-मेन के स्कोर के आधार पर छात्रों को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। वहीं पहले और दूसरे चरण में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एडवांस का टिकट मिल गया है। जेईई मेन 2025 के माध्यम से एडवांस का टिकट ल...