सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को मासिक गुरूगोष्ठि का आयोजन किया गया।गोष्ठी में बीपीओ जया रश्मि द्वारा विद्यालयों में चल रहे गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बीडीओ नैमन कुजूर ने गोष्ठी में पहुंचकर शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सीआरपी-बीआरपी को नियमित स्कूलों में भ्रमण कर अनुश्रवण करने तथा शिक्षकों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने साथ ही मध्याहन भोजन भी मेनू के अनुसार स्वादिष्ट व गुणवतापूर्ण बनवाने का निर्देश दिया। कोरवा आदिम जनजाति के बच्चों को विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर एमआईएस प्रेम प्रकाश,एसीओ गुलजार रजा बीआरपी सीआरपी ,ममता गुप्ता,श्रवण बड़ाईक,दीपक सिंह,राजेश्वर बड़ाईक आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...