बेगुसराय, जून 10 -- वीरपुर,निज संवाददाता। इस वर्ष की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में वीरपुर प्रखण्ड के कुल 22 बच्चों ने सफलता दर्ज की। इसमें सबसे अधिक 5 बच्चे मध्य विद्यालय जगदर से उत्तीर्ण हुए। इस विद्यालय के छात्र किशोर कुमार 144 अंक हासिल कर प्रखंड टॉपर बने। उन्होंने जिला में 5 वां स्थान प्राप्त किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली,यउत्क्रमित मध्य विद्यालय पर्रा और उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर के 3-3 बच्चों ने सफलता हासिल की। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजिलपुर और मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के 2-2 छात्र पास हुए। मध्य विद्यालय बरैपुरा, मध्य विद्यालय वीरपुर, मध्य विद्यालय मुजफ्फराडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हारा से 1-1 छात्र सफल हुए। चुने गए सभी बच्चों को नवम वर्ग से इंटर तक प्रति माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति ...