सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉप-10 में शामिल 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में सम्मानित होने वालों में सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी की आस्था पटेल, आलोक चौरसिया, आभा श्रीवास्तव, अशिंका शुक्ला, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा की दिव्यांशी त्रिपाठी, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज इटवा की तरूण जायसवाल, खैर टेक्निकल इंटर कॉलेज बनगवा की उमेसलमा फारूकी, जेएलएनएसएच अशोगवा के राहुल कुमार, जोखना देवी इंटर कॉलेज मंझरिया खेसरहा के प्रशांत पांडेय, रूद्रेश, अशिंका, एसके पब्लिक इंटर कॉलेज पेड़ारी बुजुर्ग के आर्यन गुप्त...